सरकार का हाथ पर हाथ धरे रखना कितना सही
दो दिन की राहत के बाद 23 को फिर लगा झटका, बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से दो दिन तक थोड़ी राहत मिलने के बाद मंगलवार को फिर डीजल की कीमत में 35 से 38 पैसे तक की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई,
कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें
90 रुपये के ऊपर पहुंच गई हैं। दिल्ली और मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
इन दोनों शहरों में पेट्रोल की कीमत अपने सर्वोच्च स्तर पर है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.93 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.34 रुपये व डीजल की कीमत 88.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
एक साल में पेट्रोल 19 और डीजल 16 रुपये लीटर से ज्यादा महंगा
अगर
आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 23 फरवरी-2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 72.01 रुपये प्रति लीटर था, जबकि आज 23 फरवरी 2021 को 90.93 रुपये है, यानी सालभर में पेट्रोल 18.92 यानि करीब 19 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। डीजल भी 23 फरवरी 2020 को 64.70 रुपये प्रति लीटर था, जबकि आज 23 फरवरी 2021 को 81.32 रुपये प्रति लीटर रेट है यानी डीजल भी सालभर में 16.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
2021 में लगी आग
फरवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 15 बार बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 3.59 रुपये और डीजल 3.85 रुपये महंगा हुआ है। जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे। साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 25 दिन बढ़ाईं गई हैं। पेट्रोल 7.22 रुपये महंगा हो चुका है। एक जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 90.93 रुपये प्रति लीटर है। एक जनवरी से आज तक डीजल 7.45 रुपये महंगा हुआ है। एक को डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 81.32 रु. है।
खुद देखिए दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें। तुरंत पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा।
रोज छह बजे बदलती हैं कीमतें
रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
क्या सरकार कीमतें नहीं
घटा सकती है?
सरकार के पास पेट्रोलियम उत्पादों के दाम घटाने के अधिकार है। कीमतों को डीरेगुलेट करने और इन पर टैक्स घटाने के विकल्प भी हैं। 15 जून 2017 से देश में पेट्रोल, डीजल की कीमतें रोजाना आधार पर बदलने की शुरुआत कर दी गयी, इससे पहले इनमें हर तिमाही बदलाव हुआ करता था। कीमत बाजार के हाथों में चले जाने के बाद इसमें अधिक तेजी देखने को मिल रही है।